समस्तीपुर, बिहार/नगर संवाददाताः रामजानकी ठाकुरबाड़ी मोरदीवा स्थित नर्मदश्वर नाथ मंदिर में रूद्राभिषेक यज्ञ श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया इस अवसर पर ठाकुरवाड़ी के महंत शिवराम दास ने बताया कि शिवरात्रि पर्व नारी शक्ति को दर्शाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित उमाकांत ठाकुर के पुरोहित्व में अनुपमकुमारी एवं प्रधुम्न कुमार झा ने इसमें भाग लिया।