समस्तीपुर, बिहार/नगर संवाददाताः मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नागरबस्ती डैनिमन गांव में हुए दो गुटों में संघर्ष से 6 जख्मी हो गए। बताया गया है कि दैमुन निशा नामक महिला की बकरी खातून के बाड़े में चली गई जिसमें वह गाली गलौज करने लगी। इसका विरोध करने पर समीना और दैमुन निशा के परिवार में डंडे और लाठी से हमले हुए और सिर पर चाकू से वार किए गए। इसी बीच गले से चांदी की सिकड़ी भी छीनने की बात आई है।