महेन्द्रगंढ़, हरियाणा/नगर संवाददाताः जिला प्रशासन द्वारा जिला महेन्द्रगंढ़ में 88 प्रतिशत आधार कार्ड का नामांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जून के अंत तक 90 प्रतिशत आधार कार्ड नामांकन का कार्य पूर्ण होने की संभावना है। जिला में 45 आधार मशीनें सीएससी पर तथा 24 आधार किट जिला सूचना प्रौद्योगिकी समिति नारनौल के माध्यम से जिले में उपलब्ध कराई गई हैं।