महेन्द्रगंढ़, हरियाणा/नगर संवाददाताः अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर (एडवोकेट) ने कमला भवन धर्मशाला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण जाति के बजाय, आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने बड़ी सोच समझकर दबे, कुचले, दलित लोगों का सामाजिक स्तर सुधारने के लिए केवल दस वर्ष के लिए आरक्षण लागू किया था जबकि राजनीतिज्ञों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए इसे बरकरार रखा जो समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।