राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता हेतू पंजीकरण 15 मार्च 2022 तक

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति थीम पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 मार्च 2022 तक पंजीकरण किया जा सकता है।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी संस्थागत, व्यावसायिक तथा एमेच्योर नाम की तीन श्रेणियों में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें विभिन्न पांच प्रकार की क्विज कॉन्टेस्ट, सॉंग कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट तथा स्लोगन लेखन कॉन्टेस्ट की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कार भी दिए जाएंगे। वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये, द्वितीय एक लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपये तथा स्पेशल पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार साँग कॉन्टेस्ट में प्र्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार रुपये, तृतीय 30 हजार रुपये तथा स्पेशल पुरस्कर 15 हजार रुपये दिया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार रुपये, तृतीय 20 हजार रुपये तथा स्पेशल 10 हजार रुपये व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार रुपये, तृतीय 7500 रुपये तथा स्पेशल पुरस्कार के तहत 50 प्रतिभागियों को (प्रत्येक को 2 हजार रुपये) पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। क्विज कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मर्चेंडाइज दिए जाएंगे।
बैठक में नगराधीश विजया मलिक ने निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सैंट जौसेफ इंटरनेशनल स्कूल के प्राध्यापक अजीत सिंह ने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित मापदंडों के बारे में बताया। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार सतबीर लांबा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here