महिलाओं की सुरक्षा ख़तरे में!

डीडवाना उपखण्ड, नागौर, राजस्थान, सुरेश ओझा: महिलाओं की सुरक्षा इस हद तक ख़तरे में आ गयी की कई दिनो तक लापता होना और फिर वापस जब महिला घर लौटे तो उस महिला का बेहोश अवस्था में मिलना राजस्थान में आए दिन यह घटना होती जा रही है द ये राजस्थान पुलिस कि लापरवाही और गेरज़िम्मेदारी का सबूत देती है । ऐसे घिनोने अपराध को अंजाम देने वालों को पुलिस का नज़रंदाज़ करना देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए स्वयं ख़तरा है सरकार और प्रशाशान पीड़ित महिला की पीड़ा और न्याय को संज्ञान में ले और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही की जाए और कड़ी से कड़ी सजा मिले न्यायलय से उम्मीद करते है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here