महेन्द्रगढ़/ हरियाणा/नगर संवाददाताः पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने की मुहिम तेज हो गई है इसके कारण चालक बीच बाजार में ही डंपर छोड़कर भाग रहे हैं। चालक डंपर की चाबी तक निकाल ले जाते हैं, इससे पुलिस भी चालक के अभाव में न तो डंपर वहां से हटा सकती है और न ही उसका चालान ही कर पा रही है। इससे यातायात भी बाधित हो रहा है। यदि पुलिस इस तरह ओवरलोड पर लगाम कसे तो एक दिन कस्बे के अंदर से जाने वाले ओवरलोड डंपर स्वतः ही बंद हो जाएंगे।