लागत जितना पैसा न मिलने पर दो किसानों ने किया आत्मदाह

सुरेंद्र नगर, गुजरात/नगर संवाददाताः गुजरात बीएससी तृतीय छात्र अरविंद भूपत नागाणी अपने पिता के साथ वीछिया एपीएमसी में कपास बेचने आया था कपास में लागत जितना भी पैसा न मिलता देख उसे धक्का लगा उसने मंडी में ही कैरोसिन छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। दूसरी घटना में वढवाण तहसील के वस्तडी गांव में मोहबतसंग हरिभाई गोहिल नामक किसान ने कीटनाशक पीकर आत्मदाह कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here