सुरेंद्र नगर, गुजरात/नगर संवाददाताः सुरेंद्र नगर जिले मे पंकज दवे नामक व्यक्ति के घर के पास से रात्य सरकार की ककंपनी गुजरात स्टेट पैट्रोलियम कार्पोरेशन की गैस पाइपलाइन गुजर रही है। इसकी खुदाई के दौरान पंकज दवे की पानी की पाईप लाईन टूट गई जिससे क्षतिग्रस्त लाइन से पानी पंकज दवे के घर की नींव में जा रहा था। इससे नीव के कमजोर होने का खतरा था। पंकज दवे द्वारा राज्य के मंत्री को गुहार करने पर तथा अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पंकज दवे ने सरेआम आत्मदाह कर लिया।