सुरेंद्र नगर, गुजरात/नगर संवाददाताः गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में सायला इलाके में जब लड़की नाली साफ कर रही थी तभी सुनैरा की अगुवाई में 8 लोग उसके पास पहुंचे और उससे बदसलूकी की। उसके बाद उन्होंनेे लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से घायल लड़की को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा सुनैरा और सात अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।