विनीत मुटनेजा/चंडीगढ़ में 26नवंबर को होने जा रही है शिरोमणि गरुद्धारा प्रबंधक कमेटी की विशेष बैठक। जत्थेदारों को हटाने पर शिरोमणि कमेटी द्वारा करवाई जा रही विश्व पंजाबी कान्फ्रैंस की होगी विशेष चर्चा। कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा का निर्णय। सिक्ख पंथ द्वारा जत्थेदारों को हटाए जाने की मांग पर भी बैठक में लिया जाएगा बड़ा फैंसला।