शेखपुरा, बिहार/नगर संवाददाताः विहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पुराना ऋण चुकाओं नया ऋण पाओ योजना के तहत बैंक कारोबार को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैंक अगले तीन माह में दो सौ करोड़ का ऋण वितरण करेगा। इसके लिए कृषि स्वयं सहायता समूह पीएम इजीपी व मुद्रा ऋण की योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।