नसबंदी शिविर आपरेशन का आयोजन

किशनगंज, बिहार। नगर संवाददातां। रेलावन पीएचसी में नसबंदी शिविर लगाकर आॅपरेशन किए गए। पीएसची प्रभारी हरिओम बैरवा ने बताया कि पहले से ही सूचना देने के कारण सुबह से ही लोगों कें यहां भीड़ इकट्ठी होने लगी। शिविर के अंतिम समय मरीजों को वाहन के जरिए घरों तक पहुंचाया गया। शिविर में 240 का नसबंदी आॅपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here