डा. भूपेन हाजरिका का मनाया गया चैाथा मृत्यु दिवस

मोहम्मद इमरान,तिनसुकिया/असमः तिनसुकिया जिले के शाखा साहित्य के शाखा साहित्य सभा भवन में आज डा. भूपेन हाजरिका जी की चैाथा मृत्यु दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनायी गयी है। तिनसुकिया शाखा साहित्य सभा भवन में आयोजित समारोह का दीप प्रजलन समिति सदस्य के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर 2ः00 बजे भूपेन हाजरिका जी की श्रद्धांजलि अनुष्ठान संपन्न किया गया है। इसके बाद शाम को कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों के सहित तिनसुकिया अंचल के विभिन्न दल-संगठन तथा पुरूष-महिला और युवाओं की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here