हैलकंडी, असम/नगर संवाददाताः हैलकंडी जिले के करीमगंज क्षेत्र के अंतर्गत कतलीछेरा में एक महिला से दुष्कर्म करते पकड़ा गया। महिला के चार बच्चे है। महिला लूंपा क्षेत्र जो कि मिजोरम में स्थित है, की रहने वाली है स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर दास नामक व्यक्ति जिसका कि मुर्गी पालन का धंधा है गिरफ्तार कर लिया।