लोहित, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः डिबूगढ़ असाम जातियताबादी यूबा परिषद् ने हस्ताक्षर कैंपेन के तहत अरूणाचल प्रदेश के लोहित जिले में लोहित नदी पर बड़ा बांध बनाने के विरूद्ध अभियान छेड़ा है। क्योंकि यहां पर परासुरम कुछ की प्रसिद्ध तीर्थ यात्रा है। इसलिए परासुरम कुंद को बचाने हेतु लोहित नदी पर बड़ा बांध नहीं बन सकता है। इसमें 5000 व्यक्तियों ने न बनने के एवज में हस्ताक्षर किए।