अरुणाचल विधानसभा उपाध्यक्ष के बेटे ने की कांग्रेस नेता की हत्या

पश्चिम सिआंग, अरूणाचंल प्रदेश/नगर संवाददाताः अरूणाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष तुमके बागरा के बेटे ने पश्चिम सिआंग जिले के आलो में प्रदेश कांग्रेस के एक नेता की हत्या कर दी। पश्चिम सिआंग के पुलिस अधीक्षक मारी रीबा ने बताया कि उपध्यक्ष के बेटे कजुम बागरा ने कल रात 10 बजे के करीब आलो में एक होटल के सामने अरूणाचल पीसीसी के सचिव स्तरीय नेता केनजुम कामसी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि कथित तौर पर दोनों के बीच हाथापाई के बाद घटना हुयी । मामले की जांच की जा रही है ।रीबा ने बताया कि आलो पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एक मामला दर्ज किया गया। एपीसीसी ने घटना की निंदा की और कहा कि कजुम ने अपने पिता के सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया और ऐसा ‘‘बर्बर अपराध’’ उस उक्ति को सच किया कि ‘‘जैसा बाप वैसा बेटा।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘त्रासद घटना भाजपा के असली चरित्र को दिखाती है जिससे कि उपाध्यक्ष जुड़े हुए हैं। यह गंभीर सवाल पैदा करता है।’’ घटना पर शोक प्रकट करते हुए पार्टी ने उपाध्यक्ष के इस्तीफे और आरोपी को ऐसी सजा देने की मांग की जो दूसरों के लिए उदाहरण हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here