कोरोना वायरसः अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया

ईटानगर, नगर संवाददाता: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कुल 16,838 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 16,780 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और दो लोग उपचाराधीन हैं। ये दोनों मरीज तिरप जिले में हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 4,07,051 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 345 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पादुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 34,475 स्वास्थ्यकर्मियों एवं कोरोना वायरस से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here