राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरुक रहने लें संकल्पः शिवराज

भोपाल, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ पर आज लोगों को जागरुक रहने और अनमोल जिंदगियों की रक्षा में अपना हरसंभव योगदान देने का संकल्प लेने की अपील की।
श्री चैहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘जागरुकता वरदान है। सचेत रहते हुए सड़क, रेल, हवाई और औद्योगिक सभी तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इसलिए सुरक्षा नियमों की अवहेलना कभी भी मत कीजिये। आइये, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर संकल्प लें कि जागरुक रहेंगे और अनमोल जिंदगियों की रक्षा में अपना हरसंभव योगदान देंगे।’
श्री चैहान के साथ ही राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा ‘देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हमारी सेनाओं, पुलिस और सुरक्षा बलों के सभी के वीर जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस वर्ष के विषय आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें के प्रति आमजन को जागरूक करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here