लोहित, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः अरूणाचल प्रदेश के लोहित क्षेत्र में अफीम की विक्री पर पाबंदी लग रही है। इससे तमाम अफीम नशेड़ी काबू में आ जाएंगे। अफीम के नशे को दूर करने के लिए यानि अफीम की लत छुड़ाने के लिए कल्चरल और साहित्यिक संस्था मिशमिश की ने 20 से 30 अफीम नशेडि़यों को अफीम छुड़वाने के लिए उनका इलाज करने में सफलता पाई है।