राजस्थान बाड़मेर, रिपोर्टर कानाराम घांची: सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल पेयजल की समस्या सिवाना विधान सभा क्षेत्र के पूरे एरिया को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर किया जा है।
पोकरण फलसूंड बायतु बालोतरा सिवाना योजना का पानी सिवाना ओर सिणधरी क्षेत्र को शीघ्र।
अधूरा काम तुरन्त शुरू किया जावे।
नर्मदा प्रोजक्ट से जुड़े गांवो में कार्य शुरू किया जावे या इन गांवो को बाड़मेर लिफ्ट प्रोजक्ट से जोड़ा जावे।
उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना का पानी पूरा दिया जावे ।
अधिकारियों की कमी पूरी की जावे।
अधिकारियों की कार्यशैली से प्रभावित कामों ओर सुपरविजन के अभाव ओर जनता का काम नहीं करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को हटाया जावे।
उपरोक्त मांगो के अलावा भी आमजन के सुझावों को सुन कर वार्ता की जावेगी।
अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सहयोग प्रदान करे।