गुरुग्राम, नगर संवाददाता: मंगलवार से दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव नेहरू स्टेडियम में होगा। जिला खेल अधिकारी राज यादव ने कहा कि युवा उत्सव में 18 सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें गुरुग्राम जिले में रहने वाला 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी युवक या युवती भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को दो दिसंबर सुबह नौ बजे तक नेहरू स्टेडियम में पहुंचना होगा। सभी प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड कि फोटो कापी, जन्म प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट फोटो साथ लाएं।
युवा उत्सव में सामूहिक प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, नाटक शामिल हैं। वहीं एकल प्रतियोगिताओं में कत्थक, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी, शास्त्रीय नृत्य तथा वादन में सितार, बांसुरी, वीणा, हारमोनियम, लाइट गिटार तथा तबला आदि की प्रतियोगिताएं होंगी। भाषण और शास्त्रीय गायन की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागी राज्यस्तर पर खेलने जाएंगे।