कबड्डी प्रतियोगिता में यदुवंशी स्कूल टीम रही प्रथम

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेली गई स्कूली जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 और 17 टीमों के मुकाबले हुए। जिला शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि लड़कों के वर्ग में अंडर-17 वर्ग में यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल सेक्टर 92 टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फरुखनगर ब्लाक टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया था। इसमें फरुखनगर टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-14 वर्ग के फाइनल में यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल और पटौदी ब्लाक टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। इसमें पटौदी टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके कबड्डी प्रशिक्षक प्रवीन, संतोष, करिश्मा,भूपेश, भूपेंद्र,सुनील और रामपाल भी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here