साउथ सिटी-2 में लगी स्वच्छता की पाठशाला

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: नागरिकों को स्वच्छता में भागीदारी करने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम गुरुग्राम और बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी की ओर से साउथ सिटी-2 के आइ ब्लाक में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश यादव मुख्य अतिथि और अधिवक्ता ऋतु कपूर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। नगर निगम गुरुग्राम के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर और बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने लोगों को पालिथीन के बजाय कपड़े के थैले का उपयोग करने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि उनके घरों में रखे उपयोग के काबिल मगर उपयोग नहीं किए जा रहे पुराने कपड़े क्लाथ कलेक्शन बाक्स में डालें। आइ ब्लाक में यह क्लाथ कलेक्शन बाक्स लगाया गया है। कार्यक्रम में लोगों ने कपड़ा थैला बैंक की संचालक सारिका को काफी पुराने कपड़े भेंट किए, ताकि वे उन कपड़ों से थैले बना सकें। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रधान शैलेष गिरी, विपिन गुलाटी, धर्मेन्द्र, राजेश यादव, अमन अरोड़ा, पंकज ग्रोवर, पंकज पटेल, कृष्णा व अंजना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here