डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, हत्यारोपी पुलिस रिमाण्ड पर

गन्नौर, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में हत्यारोपी जोनी पुत्र अजीत सिंह निवासी जयपुरगदड़ी जिला जीन्द को गिरफतार किया है।

अभिषेक पुत्र कृष्ण निवासी समालखां ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि जोनी व इसके दोस्तो ने सन्दीप पुत्र बलराज निवासी समालखा की मारपीट कर चाकू मारकर हत्या कर दी है।

थाना गन्नौर पुलिस ने दीपक, जसबीर, अजय, कर्मबीर व कुलदीप को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ मे बताया था कि डीजे पर नाचने को लेकर हुये झगड़े में इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से चाकू बरामद कर जेल भेज दिया गया था।

घटना में संलिप्त एक और आरोपी जोनी पुत्र अजीत सिंह को गिरफतार कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here