फैक्ट्री से फोन नकदी व एलईडी चोरी करने के आरोपी को भेजा जेल

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने फैक्ट्री में घुसकर नकदी फोन व एलईडी चोरी करने के आरोपी आसिफ पुत्र मेहन्दी हसन निवासी बिसौली जिला बदायू यूपी को गिरफ्तार किया है।
गौरव पुत्र आनन्द निवासी रोहिणी दिल्ली ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्तियो ने सबौली स्थित मेरी फैक्ट्री मे घुसकर एलईडी, दो मोबाईल फोन व लगभग एक लाख 50 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली है।
अनुसंधान पुलिस ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये आरोपी आसिफ को गिरफतार कर चोरी किया फोन बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here