छठ पूजा के दौरान हुई हत्या का आरोपी एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, नगर संवाददाता: सोनीपत के कबीरपुर मैंन छठ पूजा के दौरान पटाखे चलाने के विवाद में रवि की हत्या करने वाले आरोपी अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी तारानगर शहर सोनीपत को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

उप पुलिस अधीक्षक सोनीपत सतीश गौतम ने बताया था कि गत 10 नवम्बर को रितिक पुत्र नन्दकिशोर निवासी कबीरपुर ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरे दोस्त रवि निवासी अहमदपुर को मैने अपने घर छठ पूजा पर शामिल होने के लिए बुलाया था। तट घाट में पूजा पाठ चली हुई थी। इसी दौरान मेरे व रवि, सागर, रतनेश व अनीता के साथ पूजा पाठ को लेकर लडाई-झगड़ा हो गया। इसके पश्चात अभिषेक ने रवि की चाकू मारकर हत्या कर दी है।

थाना सदर पुलिस को गिरफतार आरोपी अभिषेक ने बताया था कि पटाखे चलाने को लेकर हुई कहासुनी में इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here