मांगों को लेकर डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया मरीजों का इलाज

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: मांगें पूरी नहीं किए जाने पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज किया। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. केशव शर्मा ने बताया कि हमारी मांगों पर आश्वासन दिया गया था, लेकिन सरकार ने पूरा नहीं किया। अब सरकार सीधे बाहर से 116 विशेषज्ञ डाक्टर एसएमओ भर्ती करने का फैसला कर रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाक्टर अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे साढ़े तीन सौ के करीब डाक्टर है। उनमें बड़ी संख्या में विशेषज्ञ शामिल है और सभी की सर्विस 15 से 20 वर्ष की हो चुकी है। वह पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।

डा. केशव शर्मा ने आगे बताया कि सरकार से पुरानी मांग है कि प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों के लिए स्पेशल कैडर बनाया जाए, ताकि विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। इस पर कई बार आश्वासन मिला है लेकिन सरकार ने मांग पूरी नहीं की। इसके अलावा डाक्टरों की मांग है कि पीजी पालसी में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे डाक्टरों को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। इससे प्रदेश को ही लाभ मिलेगा। डाक्टर पीजी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में कह चुका है कि प्रदेश सरकार पीजी पालसी को अपने हिसाब से लागू कर सकती है। पीजी पालिसी को लागू करने में किसी तरह की कोई बाधा भी नहीं है लेकिन सरकार लागू नहीं कर रही है। पूर्व में यह पालिसी होने के कारण आज बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डाक्टर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं।

एसोसिएशन के जिला महासचिव डा. अरुण सैनी ने कहा कि शुक्रवार तक डाक्टर काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज करेंगे और शुक्रवार को दो घंटे की हड़ताल करेंगे। दो घंटे मरीजों को ओपीडी में इलाज नहीं दिया जाएगा। सिर्फ इमरजेंसी और गायनी वार्ड में सेवाएं जारी रहेगी। अगर इसके बाद भी सरकार मांग नहीं मानती है तो बाद में पूरा दिन हड़ताल की जाएगी और उस दिन ओपीडी के साथ इमरजेंसी, पोस्टमार्टम सभी सेवाएं बंद रहेगी। यह एक साथ पूरे हरियाणा में किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here