हरियाणा, नगर संवाददाता: सेक्टर 71/73 और सेक्टर 72/72ए की विभाजित सड़क का विवाद नहीं सुलझने से आसपास के हजारों निवासी परेशान हैं जिसके चलते आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ढाई साल से यह विवाद अलग-अलग विभागों के चक्कर में फंसकर रह गया हैं। सड़क निर्माण के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को जमीन न मिलने से रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है। विभाग की तरफ से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर योजनाकार विभाग और भूमि अधिग्रहण विभाग को लगभग दो दर्जन पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।
रोजाना सड़क का इस्तेमाल करने वाले सीएचडी एवेन्यू के निवासी बीते पांच साल से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों इसे लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की प्रशासक जसप्रीत कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
बता दें की यह सड़क सदर्न पेरिफेरियल रोड को सेक्टर 34 के समीप सुभाष चौक रोड से जोड़ेगी । करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क के हिस्से में से जीएमडीए 2 किलोमीटर का हिस्सा बना चुकी है। एक किलोमीटर का विवाद पिछले ढाई साल से सुलझ नहीं रहा है। अब फिर से जीएमडीए ने एचएसवीपी और नगर योजनाकार विभाग को सड़क निर्माण के लिए लगभग 350 मीटर जमीन सौंपने को पत्र लिखा हैं। यह जमीन न्यू इंडिया सिटी डेवलपर की हैं। जल्द ही बिल्डर के साथ बैठक कर जमीन विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा। जमीन के बदले बिल्डर को अतिरिक्त एफएआर के लाभ का भी प्रस्ताव रखा जायेगा।