बेगूसराय, बिहार, नगर संवाददाता : जीडी कालेज में चल रहे तृतीय चरण की मतगणना के दौरान डंडारी प्रखंड की कटरमाला दक्षिणी पंचायत की मुखिया पद के पराजित अभ्यर्थी रंजू देवी के समर्थकों ने कालेज के मुख्य द्वार के पास धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चटकाई और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान दो को हिरासत में भी लिया गया, जिन्हें कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया। धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि मतगणना के दौरान रंजू देवी दो मतों से जीत गई। गिनती में यह स्पष्ट हो गया। बाद में पराजित मुखिया संजू देवी की मांग पर रिकाउंटिग के दौरान पराजित मुखिया संजू देवी को ही दो मतों से विजयी बता दिया गया। इसके कारण पूर्व में विजयी बताए जाने वाले रंजू देवी के समर्थकों ने मतगणना परिसर जीडी कालेज के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। समर्थक आरोप लगा रहे थे कि रिकाउंटिग में ईवीएम की हेराफेरी की गई है। मुखिया के बदले वार्ड सदस्य के ईवीएम के मतों की गिनती कर दी गई। प्रदर्शनकारी रंजू देवी के समर्थक अब फिर से रिकाउंटिग की मांग कर रहे थे। इस संबंध में बीडीओ मनोरंजन प्रसाद को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
पांच साल तक रहेगा दो वोट से हार का कसक
जिले के डंडारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग पदों के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। मतगणना के दौरान जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार व उनके समर्थकों में जहां खुशी व्याप्त रही। वहीं हारे उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों में मायूसी छाई रही। प्रखंड की सभी आठ पंचायतों में मुखिया पद के लिए हुई मतगणना में सबसे रोचक कटरमाला पंचायत दक्षिणी का परिणाम रहा। इस पंचायत में सिर्फ दो वोट से जीत-हार का फैसला हुआ। उम्मीदवार संजू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को दो मतों से पराजित किया। संजू देवी को कुल 2095 मत मिले। जबकि रंजू देवी को 2093 मत मिला। मतगणना की घोषणा के बाद यह चर्चा का विषय रहा कि सिर्फ दो वोट से हारने वाले इस प्रत्याशी को पांच साल तक हार का कसक रहेगा।