फरीदाबाद, नगर संवाददाता : सेक्टर-23 संजय कॉलोनी में बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी और उनके नौकर को बंधक बनाकर करीब पांच लाख रुपये, सोने की चेन और मोबाइल लूट ले गए। वारदात को अंजाम देकर भागते समय व्यापारी के पिता और एक अन्य पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल दोनों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के अलावा सीआईए जांच में जुट गई है। बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मूलरूप से पुन्हाना निवासी वेद अग्रवाल के बेटे मोहित की संजय कॉलोनी सेक्टर 23 राजेंद्र चौक के समीप अग्रवाल किराने की दुकान है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे नौकर बब्लू दुकान में शटर लगा रहा था। इसी बीच दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आए तथा नौकर को धक्का देकर दुकान का शटर बंद कर लिया। दुकान में घुसे बदमाशों ने व्यापारी व नौकर पर पिस्तौल दिखाकर काबू कर लिया और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने गल्ले से करीब पांच लाख रुपये, गले से सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बाइक स्टार्ट कर खड़े तीसरे साथी के साथ बैठकर भागने लगे। शोर सुनकर वेद अग्रवाल नीचे आए। बाइक पर सवार होकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, बदमाशों ने गोली चला दी, इसमें उनके कंधे व बाजू पर गोली लग गई। बदमाश राजेंद्र नगर की ओर भागने लगे तो हिम्मत जुटाते हुए वहां से गुजर रहे कार सवार गौरव नामक एक युवक ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन, बदमाशों ने उस पर भी गोली चला दी। गोली उसकी कार के शीशे को तोड़ती हुई जा लगी। बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद दोनों को एक निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद व्यापारियों में भय का आलम बना हुआ है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
बदमाशों की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। एक बदमाश नौकर व व्यापारी को बंधक बनाते हुए उनके साथ मारपीट करता रहा, जबकि लाल टी शर्ट में दूसरा बदमाश गल्ले से रुपये समेटकर एक थैले में भरता रहा। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। उन्हें पता था कि रात को बाजार में भीड़ कम होती है। ऐसे में वारदात को अंजाम देना आसान होगा।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हथियार के बल पर हुई लूट मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। डीसीपी व एसीपी क्राइम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए हैं। क्राइम ब्रांच में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही। 6 टीमें गठित की गई हैं। वारदात स्थल से पुलिस ने 4 खोल बरामद किए हैं।