हिसार, हरियाणा, नगर संवाददाता : जिला योजनाकार विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के साऊथ बाइपास पर तोड़फोड़ की। यहां पर टीम ने बने नामी होटल सहित कई मशहूर इमारतों पर पीला पंजा चलाया। इससे हांसी में भी डीटीपी टीम का पीला पंजा एक मशहूर होटल को जमींदोज कर चुका है।
जिला योजनाकार विभाग की टीम ने साऊथ बाइपास पर बने होटल मिनी पंजाब को तोड़ने से कार्रवाई शुरू की। टीम ने तीन जेसीबी की सहायता से होटल को अवैध बताते हुए तोड़ दिया। इसके बाद टीम ने साऊथ बाइपास पर बने अन्य छोटे-मोटे भवनों को भी गिरा दिया। विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया था।
जिला योजनाकार अधिकारी जेपी खासा ने बताया कि उनका यह अभियान आगामी कई महीनों तक जारी रहने वाला है। साऊथ बाइपास व अन्य अवैध कॉलोनियों के बारे में जगह-जगह नोटिस लगवाए गए हैं। उसके बावजूद लोग इनके चक्करों में फंस रहे हैं और अपनी कमाई जानबूझकर लुटा रहे हैं। जो होटल तोड़ा गया है, उसके मालिक को निर्माण से पहले ही नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके उसने होटल खड़ा कर दिया। इसके अलावा जो अवैध निर्माण किए गए हैं, उन्हें भी तोड़ा जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इन अवैध जगहों पर प्लॉट आदि लेकर अपनी खून-पसीने की कमाई बर्बाद न करें।