जींद, हरियाणा, नगर संवाददाता : डायल 112 लोगों की सहायता के लिए है लेकिन कुछ लोग इस सेवा का भी दुरूपयोग कर रहे हैं। एक युवक ने ढाबे पर कमरा बुक करवाया तो बिल भी अच्छा खासा बन गया। ढाबा मालिक ने युवक के पिता से संपर्क साध बिल भुगतान के बारे में कहा तो युवक ने अपहरण की शिकायत डायल 112 पर कर दी। पुलिस जांच में मामला झूठा निकला तो सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ झूठी सूचना देने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मंगलवार सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि जींद रोहतक मार्ग पर ढाबे से गांव बिशनपुरा निवासी मनदीप नाम के युवक का अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो सामने आया कि मनदीप ने बिटू के ढाबे पर कमरा बुक करवाया था। जिसका बिल लगभग 9500 रुपये बना। हालांकि ढाबा मालिक बिटू ने मनदीप के परिजनों को बिल के बारे में अवगत करवा दिया था। भुगतान से बचने के लिए मनदीप ने डायल 112 पर फोन कर दिया। सूचना झूठी पाए जाने पर सदर थाना पुलिस ने मनदीप के खिलाफ गुमराह करने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
एसपी वसीम अकरम ने कहा कि डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। यह सेवा लोगों के लिए है। झूठी कॉल कर पुलिस का समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। लोग इस सेवा का प्रयोग करें न कि दुरूपयोग।