नई दिल्ली, नगर संवाददाता : विश्वास नगर आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल नें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों में संगीत के प्रति रूचि जगाने तथा उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए शुरू की गयी म्यूजिक बस सिस्टम को दिल्ली सरकार का बेहतरीन कदम बताया है। रोहित अग्रवाल नें कहा दिल्ली सरकार के इस कदम से स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा ,अब उन्हें म्यूजिक सीखने के लिए किसी केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। रोहित अग्रवाल नें कहा देश में यह सबसे पहला प्रयोग है। जिससे स्कूली बच्चों को फायदा होगा।
रोहित अग्रवाल नें कहा यह बस बच्चों तक खुद पहुंचेगी और उन्हें म्यूजिक के प्रति प्रेरित भी करेगी। देखते-देखते इसकी उपयोगिता साबित होगी और समाज के सभी वर्ग के बच्चे इस सेवा का लाभ उठा सकेगें। रोहित नें बताया जिस तरह से मोबाइल लाइब्रेरी,मोबाइल डिस्पेंसरी से हजारों लोग लाभान्वित होते हैं इसी तरह से यह म्यूजिक बस बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। खास तौर से जो बच्चे म्यूजिक में रूचि रखते हैं उनके लिए यह आकर्षण से कम नहीं होगी। इस बस में चलती फिरती म्यूजिक क्लास होगी जिसमें रिकार्डिंग स्टूडियो और स्टेज भी होगी। दूसरे शब्दों में यह बस म्यूजिक का चलता-फिरता स्कूल ही होगी। इस म्यूजिक बस से ट्रेंड बच्चों को आगे भी सरकार की और से अन्य योजनाओं सेजोड़ उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। रोहित अग्रवाल कहते है दिल्ली सरकार निरंतर दिल्ली के सभी वर्गों के लिए योजनायें लेकर आ रही है।निश्चित रूप से इन योजनाओं से दिल्ली वासी लाभान्वित होगें।