फिर चला पीला पंजा गाँव जठेड़ी में अवैध कालोनी में हुई तोडफोड

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता : गाँव जठेड़ी की राजस्व सम्पदा में विकसित होने वाले अवैध निर्माण पर पीला पंजा चला कर रोक लगाई गई है। एचएसआईआईडीसी राई आउटर रोड़ पर 24 निर्माणाधीन लेबर क्वार्टर कमरें, 1 निर्माणाधीन गोदाम, 4 बाउण्डरी वाल, 13 डीपीसी का निर्माण करके अवैध कालोनी विकसित होने से रोका गया। इसके लिए अवैध विकसित कालोनियों को ध्वस्त करते हुए जिला नगर योजनाकार सोनीपत द्वारा तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि तोडफोड की कार्यवाही अवैध निर्माण/ कालोनी में की गई।

उपायुक्त ने बताया कि अवैध कालोनी/ निर्माण प्रोपर्टी डीलरों द्वारा विकसित किया जा रहा था, जोकि अवैध कालोनियां काट कर उसमें प्लाट बेचते हैं। अवैध कालोनी में प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र िअधनयम के तहत की गई है।

उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रोपर्टी डीलरों से जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरर्बाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध कालोनी/ निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें।

उपायुक्त सिवाच ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सके और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी अवैघ कालेनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनी / निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। इस संदर्भ में विस्तित जानकारी के लिए जिला नगर योजनाकर कार्यालय सोनीपत, प्रथम तल, एचएसवीपी कॉम्पलैक्स, सैक्टर-15, सोनीपत में सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here