कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना नगर के कठकुइयां रोड स्थित पडरौना विद्युत उपकेंद्र में लगे दस एमबीए के मुख्य ट्रांसफॉर्मर पर बिजली गिर गई। इस वजह से विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले सात फीडरों के करीब 18 हजार उपभोक्ताओं के समक्ष बिजली का संकट गहरा गया है। हालांकि बिजली निगम के अधिकारियों ने लोगों की सहूलियत के लिए लगे दूसरे ट्रांसफॉर्मर से रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की है। उपभोक्ताओं को उमसभरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है।हालांकि पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित मोहल्ले में दोपहर से ही बिजली नहीं आई। एक्सईएन का कहना है कि अभी मंगलवार की शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू हो पाने की संभावना है। कठकुइयां रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगे दस-दस एमबीए के दो ट्रांसफॉर्मर से विद्युत केंद्र से जुड़े पडरौना टाउन एक, टाउन दो, जिला उद्योग, परसौनी कला, दुदही, उपकेंद्र कैंपस और पांडेय देवरिया समेत सात फीडरों के करीब 18 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है।
रविवार को दिन के करीब तीन बजे विद्युत केंद्र पर लगे दस एमबीए के ट्रांसफॉर्मर पर बिजली गिर गई। इस वजह से शहर के आधे से अधिक उपभोक्ताओं की आपूर्ति गुल हो गई। उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए बिजली निगम ने रोस्टर के हिसाब से दूसरे ट्रांसफॉर्मर से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन पहले की अपेक्षा लोगों को कम बिजली आपूर्ति मिलने से परेशानी बढ़ गई है। बिजली नहीं होने पर उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छत पर टहल कर या हाथ का पंखा झलकर गर्मी से राहत पाने की जुगाड़ में लगे रहे। बिजली नहीं होने पर सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और मरीजों को उठानी पड़ रही है। पडरौना नगर में सुबह पांच बजे से दस बजे, दोपहर 12 बजे से तीन बजे और शाम पांच बजे से रात दस बजे तक पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से नगर पालिका की तरफ से बिजली आपूर्ति के समय में भी कटौती की जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली कटौती से सबसे अधिक परेशानी नगर के व्यापारियों को उठानी पड़ रही है। शहर के व्यवसायी जेनरेटर चलाकर किसी तरह कार्य निपटाने में लगे रहे। इसके अलावा रामकोला रोड स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले में भी दोपहर से ही बिजली गुल रही, जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा।
इस संबंध में सुनील चंद्र श्रीवास्तव, एक्सईएन विद्युत ने बताया कि उपकेंद्र पर बिजली गिरने से दस एमबीए का एक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है। इस कारण उपभोक्ताओं को बिजली समस्याओं से परेशान होना पड़ रहा है। नया ट्रांसफॉर्मर मंगाने के लिए उच्चाधिकारियों से संपर्क स्थापित किया गया है। लोगों की सहूलियत को देखते हुए दूसरे ट्रांसफॉर्मर से रोस्टर बनाकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। मंगलवार की शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू हो पाने की संभावना है।