सोनीपत, नगर संवाददाता : कच्चे क्वार्टर बाजार में नगर निगम द्वारा शुरू की गई पार्किंग व्यवस्था को लेकर का व्यापारियों ने सोमवार को विरोध किया था। विरोध के बाद तार काट कर व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया था लेकिन आज फिर से कच्चे क्वार्टर बाजार में नगर निगम द्वारा शुरू की गई पार्किंग का सोमवार को व्यापारियों ने विरोध किया और पार्किंग हटाने की मांग की।
नगर निगम सोनीपत के ज्वाइंट कमिश्नर सुभाष जून ने आज सुबह जिला व्यापार मंडल की मीटिंग कच्चे कवाटर के बाहर पेड पार्किंग बाबत बुलाई और पेड पार्किंग शुरू करने को कहा जिसे व्यापार मंडल ने नकार दिया और कहा कि किसी भी सूरत में बाजार में पेड पार्किंग नही लगने देंगे। इस अवसर पर संजय सिंगला व चौयरमेन संजय वर्मा ने कहा कि इस मार्किट में अधिकांश महिला आती है और पार्किंग ठेकेदार बतमीजी करते हैं और वो रोजाना इन महिलाओं से भी तथा व्यापारियों से झगड़ा होता रहेगा इसलिए यहाँ पेड पार्किंग नही होनी चाहिए, व्यापारियों के तर्क को सुनकर ज्वाइंट कमिश्नर ने पुनर्विचार की बात मानी और आश्वसन दिया।
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा कच्चे क्वार्टर बाजार में आर के स्वीट्स और अन्य सरार्फा दुकानों के आगे की जमीन पर पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया था जिसके तहत सम्बन्धित ठेकेदार ने उक्त स्थान पर कंटीली तार लगाकर पार्किंग का स्थान निर्धारित किया और उसके लिए घंटो के हिसाब से कार, स्कूटर और अन्य वाहनों के शुल्क निर्धारित किये है। दुकानदारों ने दुकानदारी के प्रभावित होने की बात को लेकर इस पार्किंग व्यवस्था का विरोध किया। व कहा कि पार्किंग शुल्क बचाने के चक्कर मे लोग उनकी दुकानों पर नही आ रहे है। इसलिए पार्किंग को बंद किया जाए।
मौके पर पहुँचे मेयर निखिल मदान ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि किसी के हित प्रभावित न हो। फिलहाल सभी कंटीली तारों को दुकानों के आगे से हटा दिया गया है। निखिल मदान ने कहा कि सभी दुकानदार इस बात का ध्यान रखे कि उनकी दुकानों के आगे अवैध रूप से रेहड़ी वाले ना खड़े हो,जो बाजार में जाम का कारण बनते है, अन्यथा निगम उनपर कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा।
मौके पर खरखौदा विधायक जयवीर वाल्मीकि, मार्किट प्रधान यशपाल अरोड़ा, नरेश छाबड़ा, सुभाष प्रधान, जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, चौयरमैन संजय जैन, उपप्रधान सुशील स्याल, सरंक्षक अनिल गुप्ता सीटू, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सरोहा, कमल हसीजा, सतीश कुमार, राकेश चोपड़ा, उपप्रधान बिट्टू जैन, दर्शन, राजू आदि मौजूद थे।