पटना, बिहार, नगर संवाददाता : जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप की अध्यक्षता में जदयू मीडिया सेल की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी 40 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, 41 जिला संयोजक और 40 लोकसभा प्रभारी सम्मिलित हुए। मीडिया सेल के चौथे कार्यकाल हेतु कमिटी गठन के बाद यह पहली बैठक थी जिसका उद्देश्य वर्तमान समय में मीडिया की बढ़ती हुई भूमिका को देखते हुए सेल को और मजबूत व कारगर बनाना और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि जदयू मीडिया सेल बिहार के हर बूथ पर डिजिटल कार्यकर्ता बनाएगा। ये कार्यकर्ता दल के साथियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन.जन तक पहुंचाने और उन्हें उसका लाभ दिलाने का काम करेंगे।
डॉ. अमरदीप ने कहा कि वर्तमान में सभी जिला, लोकसभा, विधानसभा एवं प्रखंड में जदयू मीडिया सेल के पदाधिकारी अपने काम में लगे हैं। कई जिलों में हम पंचायत तक पहुंच चुके हैं। शीघ्र ही बिहार के सभी पंचायतों तक हमारी पहुंच होगी और अगले एक साल में सभी बूथों तक पहुंचने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि न केवल सोशल मीडिया में बल्कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में भी हमारी उपस्थिति बेहतर से बेहतर हो, ये सुनिश्चित करना है। हमें ध्यान रखना है कि हमारे हर कार्य में हमारे नेता नीतीश कुमार के विचारों और आदर्शों की झलक हो।
बैठक को जदयू मीडिया सेल के मुख्यालय प्रभारी संतोष चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन पटेल, मिथिलेश कुमार निराला, नीकेशचन्द्र तिवारी, विवेक शुक्ला, अप्सरा मिश्रा, शफक बानो, स्मिता सिन्हा, शेखर पांडेय, डॉ. अक्षय चौधरी, रवि कुमार, रकीब खान, श्रुतिधर कृष्णा, मो. जबिहुल्लाह उर्फ मुन्ना, मनीष परमार, अभिषेक झा, जिला संयोजक रोशन अग्रवाल, पवन मिश्रा, राजीव कुमार मिश्रा, राकेश कुमार ओझा, रोशन महतो, ललन कुमार दास, मो. अलीम, सुनील कुमार पांडेय, सिन्टू राज, आलोक कुमार, राजीव कुमार सिंह, सावन कुमार बंटी, लोकसभा प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा, रतिकांत तिवारी, प्रवीण कुमार यादव, डॉ. शहजाद मंजर, हरेन्द्र प्रसाद, अनुपम कुमार, बसावन गुप्ता, संजय यादव, सुजित कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार झा, विकास कुमार सिंह, नीरज रस्तोगी तथा तकनीकी कोऑर्डिनेटर राहुल सिन्हा आदि ने भी संबोधित।