गुरुग्राम, नगर संवाददाता : कोरोनारोधी टीकाकरण के क्रम में रविवार को एक दिन में इस माह का सबसे कम महज 1165 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। दरअसल रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में रविवार को सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण बंद था। स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले ही सूचना दे दी थी। वहीं, निजी केंद्रों पर भी रविवार को उम्मीद के मुताबिक टीकाकरण नहीं किया गया। यहां तक कि 18-44 आयु वर्ग में भी सिर्फ 1017 लोगों को टीका लगाया जा सका था।
पिछले कुछ समय से रविवार के दिन भी स्वास्थ्य विभाग सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण कर रहा था। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भी रविवार को टीकाकरण किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अवकाश होने से लोगों को टीकाकरण केंद्रों से खाली हाथ लौटना पड़ा। सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक केंद्र पर रोजाना ही सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसी क्रम में रविवार को भी सुबह के समय कुछ लोग पॉलीक्लीनिक केंद्र पर पहुंचे, जहां टीकाकरण स्थगित होने की जानकारी मिलते ही वापस लौट गए।
निजी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार को 1165 लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें से 354 को पहली व 811 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ जिले में अब कुल लाभार्थिं की संख्या बढ़कर 2186392 पर पहुंच गई है। रविवार को जिले में निजी केंद्रों पर भी सिर्फ 15 सत्र आयोजित किए गए। इसमें से 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 140 व 8 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।