गुरुग्राम, नगर संवाददाता : जलनिकासी को लेकर नगर निगम के सभी दावे इस बार भी बह गए हैं। स्थिति यह है कि थोड़ी सी बारिश भी निगम व जीएमडीए के दावों की पोल खोल रही है। जलनिकासी को लेकर की गई व्यवस्था की बदहाली का आलम यह है कि बारिश निकलने के बाद भी अगले दिन तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इसी क्रम में रविवार को भी शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति नजर आई, जिसके कारण जाम लगा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक कि दिन भर लोग यातायात जाम से जूझते रहे। शनिवार को सुबह व शाम को बारिश होने के बाद देर रात को भी झमाझम बारिश हुई थी, जिसके कारण अगले दिन सुबह सेक्टर-15, पटेल नगर, सिविल लाइंस, झाड़सा, सेक्टर-3,5,6, सेक्टर-38, बसई, न्यू रेलवे रोड समेत विभिन्न इलाकों में खासा जलभराव देखने को मिला। वहीं, जलभराव के कारण लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, रविवार को दिन में बारिश नहीं हुई, जिससे राहगीरों को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
रक्षाबंधन के कारण रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर वाहनों का दबाव ज्यादा था, जिसके कारण शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी। सुबह 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तो वाहन रेंगते नजर आ रहे थे। वहीं, न्यू रेलवे रोड, महावीर चौक, सेक्टर-14, अतुल कटारिया चौक, सुखराली अंडरपास समेत अन्य जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिली। इसके कारण रक्षाबंधन के सिलसिले में निकले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।