पलवल, नगर संवाददाता : ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए दो लोगों से हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने शुक्रवार को बताया कि दुर्गापुर गांव निवासी दीप सिंह ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार गत 22 जून वर्ष 2020 को ओएलएक्स पर बाइक खरीदने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई जिसने बाइक देने का आश्वासन देकर अपने फोन पे में 37 हजार 650 रुपये डलवा लिए और बाद में कुछ रुपये की और मांग की गई। पीडि़त को शक हुआ तो उसने रुपये देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़त को न तो बाइक मिली और ना ही रुपये वापस मिले। इसी प्रकार शिव कालोनी निवासी मदन मोहन ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 19 जनवरी वर्ष 2021 उसके खाते से 97 हजार 324 रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गई। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।