पलवल, हरियाणा, नगर संवाददाता : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर महेशपुर गांव के समीप तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से ट्रक परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने पीडित चालक की शिकायत पर गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला फारुखाबाद के गांव नंगला पंचम निवासी आशीष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ट्रक पर बतौर चालक है और रवि निवासी बहादुरपुर जिला कन्नौज परिचालक था। गत 11 अगस्त को पीडित ट्रक में पटौदी से माल भरकर नोएड़ा के लिए चला था। महेशपुर गांव के समीप अचानक ट्रक के चालक साइड वाला टायर पंचर हो गया। पीडित परिचालक रवि के साथ जैक लगाकर टायर को बदल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी आई और ट्रक में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगने से जैक हट गया और रवि ट्रक के नीचे दब गया। जिससे मौके पर ही रवि की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी को मौके पर छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।