पलवल, हरियाणा, नगर संवाददाता : जिले के उपमंडल हथीन थाना अंर्तगत मिंडकौला पुलिस चौकी ने गांव मिंडकौला निवासी राजवीर ने शुक्रवार को लिखित रूप में शिकायत कर कहा है कि उसका 17 वर्षीय पुत्र तरूण गांव के राजकीय सीनियर सैकेंड्री स्कूल में पढ़ता है। कल वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा और न ही वापिस घर लौटकर आया। जब वह देर रात वापिस नहीं आया तो उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने पीडित पिता की शिकायत पर छात्र तरूण की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल प्रदीप ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर गायब छात्र की तलाश और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि छात्र 11 वीं कक्षा में पढता था।