नंदगांव तिराहा पर पिकअप का हुआ भीषण ऐक्सिडेंट घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वस्थ केंद्र सटई उपचार के लिए करवाया भर्ती

बिजावर, छतरपुर, राजकुमार शुक्ला: तहसील बिजावर से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर नंदगांव सटई के पास एक पिकअप का भीषण ऐक्सिडेंट हुआ है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ लोग घायल हुए है जिनका इलाज सटई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया अनंतराम कुशवाहा उम्र 18 वर्ष घायल हुआ आकाश साहू उम्र 24 साल घायल हुआ। ये बिजावर के मोहनगंज के निवासी है।
पिकअप बिजावर के ओम प्रकाश अग्रवाल की है। जिनका वाहन क्रमांक एम.पी16क्यू.ए.0465 है। जैसे ऐक्सिडेंट के सूचना बिजावर एसडीएम को लगी तत्काल बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिया मौके पर पहुंचे घायलों को तुरंत सटई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। बिजावर एसडीएम बिजावर क्षेत्र की जनता के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं और बहुत ही ईमानदार अफसर है। एसडीएम राहुल सिलाडीया बिजावर क्षेत्र की जनता एवं किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। एसडीएम बिजावर क्षेत्र की जनता के विकास को लेकर बहुत गंभीर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here