बाइक में इनोवा ने मारी टक्कर, युवक की मौत

बादशाहपुर, नगर संवाददाता: राजेश पायलट चैक पर तेज गति में ट्रैफिक सिग्नल लाइट पार कर रही इनोवा ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक, इनोवा के बंपर में फंस गई और चालक बाइक के साथ करीब तीस मीटर तक घिसटता चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई। उसे कीर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे हादसा हुआ। इनोवा फरीदाबाद निवासी एक महिला के नाम है। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने महिला से संपर्क कर चालक को पेश करने को कहा है।

नाथूपुर निवासी योगेश की पत्नी रेखा का इलाज उल्लावास गांव स्थित स्वास्तिक अस्पताल में चल रहा है। योगेश के दोस्त वाटिका कुंज भोंडसी निवासी अंकित सिंह रात 11 बजे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। डाक्टर ने रेखा को नारियल पानी देने को कहा तो अंकित और योगेश नारियल लेने सेक्टर 56 मार्केट गए, लेकिन वहां दुकान बंद होने के कारण राजेश पायलट चैक के आगे लगने वाली दुकानों की ओर दोनों निकल पड़े। बाइक अंकित चला रहे थे,जबकि योगेश पीछे बैठे थे। चैक पर रेड लाइट बंद थी, जबकि येलो लाइट ब्लिंक कर रही थी। जैसे ही अंकित ने बाइक बढ़ाई घाटा गांव की तरफ से तेज गति से आई इनोवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही योगेश उछल कर सड़क पर जा गिरे, जबकि अंकित बाइक के साथ इनोवा के बंपर में फंस गए और करीब तीस मीटर तक घिसटते चले गए। बाइक फंसने के बावजूद इनोवा चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं योगेश के सिर हाथ, पैर व सीने में गंभीर चोटें आई हैं।

आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस टीम: शहर के प्रमुख चैराहों में से एक राजेश पायलट चैक पर हादसे के वक्त एक भी पुलिसकर्मी नहीं था। एक कार चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो साढ़े बारह बजे सेक्टर-65 थाने से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here