उज्जैन में मिले कोरोना के 94 नए मामले

उज्जैन, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 94 नए संक्रमित मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 790 प्राप्त सैंपल में से 94 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के है। जिले में अभी तक 6629 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि इनमें से 5629 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई और 890 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 200301 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here