आज से शुरू होंगी बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा पांच अप्रैल से शुरू हो रही हैं। स्कूल प्राचार्यों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानी बरती जाएंगी। कादीपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिसिपल सुदेश राघव ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा आबजर्वर की ड्यूटी लगा दी गई है। रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान के वाइवा के लिए बोर्ड से प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोरोना महामारी के चलते एक समूह में 25 विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों के समूह की व प्राध्यापक की फोटो ली जाएगी और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की साइट पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद स्कूल प्रिसिपल विद्यार्थियों की अवार्ड सूची अपलोड करेंगे। सेक्टर चार-सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिसिपल सुमन शर्मा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई हैं। किसी को भी बिना मास्क के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड के निर्देश के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं पांच से शुरू होंगी और दस अप्रैल तक चलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here