फरीदाबाद, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले में एक महीने पहले ऐसा समय था, जब संक्रमितों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट बढ़ रहा था और अन्य चीजें जैसे, सक्रिय मामलों की दर, सैंपल पाजिटिविटी रेट, अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से घट रही थी। अब स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गई है। रिकवरी रेट को छोड़कर बाकी सभी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को रिकवरी रेट घटकर 97.4 फीसद हो गया। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने साढ़े तीन महीने बाद सबसे अधिक 151 मामलों की पुष्टि की है। इससे पूर्व 16 दिसंबर को 165 मामले आए थे। राहत की बात यह रही कि 95 लोग कोरोना संक्रमण चक्र से मुक्त हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 48,284 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 47,025 लोग स्वस्थ और 424 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इस समय 154 संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं और 681 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, 23 संक्रमित आइसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और तीन संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं। इसी प्रकार संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो संक्रमितों के स्वजन को अपने मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने के लिए फिर से अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। रविवार को सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.8 फीसद रही है और सैंपल पाजिटिविटी रेट 8.4 फीसद पहुंच गया। यह जिलेवासियों के लिए चिता का विषय है। इसके अलावा अब 319 दिनों में कोरोन के मामले दोगुने हो रहे हैं। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न शिविरों में 1723 सैंपल लिए है और 1872 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब प्रति एक लाख की आबादी में 32,339 सैंपल लिए जा रहे हैं और अबतक 2,82,112 सैंपल लिए जा चुके हैं।