मेरठ, नगर संवाददाता: लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित मेरठ कॉलेज में बुधवार को संदिग्ध हालत में एक प्रोफेसर गोली लगने से घायल हो गए। बताया जाता है कि लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलने से यह वारदात हुई। प्रोफेसर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विक्टोरिया पार्क के निकट प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले अजय चैधरी मेरठ कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बताया जाता है कि बुधवार को अजय चैधरी मेरठ कॉलेज पहुंचे। जब वह अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे, तभी अचानक उनकी अंटी में लगी लाइसेंसी पिस्टल फिसल गई। जैसे ही अजय ने पिस्टल को पकड़ना चाहा तो अचानक पिस्टल से गोली चल गई। गोली अजय के हाथ में लगी और वह लहूलुहान हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही कॉलेज में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे छात्रों और अन्य शिक्षकों ने घायल अजय को तत्काल अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर लालकुर्ती बृजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।