डंफर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंदा, मौत

मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: लालकुर्ती थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद डाला। इससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे का कारण बने डंफर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया और शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पंकज चावला की वेस्ट एंड रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के पास साइकिल पंचर की दुकान है। पंकज की पत्नी रश्मि चावला 16 सालों से ऋषभ एकेडमी में अध्यापिका थीं। सोमवार को रश्मि रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। इस दौरान रुड़की रोड पर लेखा नगर के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने रश्मि की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रश्मि जमीन पर गिरीं और डंफर का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि दुर्घटना का कारण बने डंफर को कब्जे में लेकर चालक भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here